कबड्डी में इंग्लैंड की हार पर ‘नवाब’ ने ली चुटकी

नई दिल्ली
कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत की टीम ने इंग्लैंड को हराया ही था कि तुरंत नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड की हार पर चुटकी ली। भारत के इस पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट कर कहा, ‘इंग्लैंड एक बार फिर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया, बस इस बार उसका खेल बदल गया। इस बार वह कबड्डी में हारा है। भारत ने 69-18 से मैच उन्हें हराया। सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं।’

इंग्लैंड की हार पर किए गए इस ट्वीट के जरिए इस विस्फोटक बल्लेबाज ने टीम इंडिया को सेमिफाइनल में पहुंचने की बधाई भी दे दी। वीरू के फैंस ने भी उनके इस ट्वीट को हाथो-हाथ लिया और थोड़ी ही देर में करीब हजार लोगों ने उनके इस ट्वीट को पसंद किया और सैकड़ों ने रिट्वीट कर दिया।

सोशल वेबसाइट ट्विटर पर वीरू अपने इस अंदाज के लिए खासे चर्चित रहते हैं। इससे पहने रियो ओलंपिक में भी वीरू चर्चा में आए थे। रियो ओलंपिक के दौरान ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन को भी वीरू ने खरी-खरी सुनाई थी। रियो में भारत द्वारा 2 मेडल्स जीतने के बाद भारत में सिंधु और साक्षी के लिए मन रहे जश्न पर कॉमेंट किया था। पियर्स का कहा था, ‘सवा सौ अरब की जनसंख्या वाला देश सिर्फ 2 मेडल्स जीतकर खुशी मना रहा है। यह कितना शर्मनाक है?’

इस पर वीरेंद्र सहवाग ने पलटकर अपने परिचित मजाकिया अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘हम हर छोटी खुशी का भी मजा लेते हैं। इंग्लैंड, जिस देश ने क्रिकेट की शुरुआत की वह आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका और फिर भी वर्ल्ड कप खेलता है। क्या यह शर्मनाक नहीं है?’ गौरतलब है कि पियर्स मॉर्गन इंग्लिश पत्रकार हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News