Voda-Idea में निवेश से सॉफ्टबैंक का इनकार

तोक्यो
जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वह वोडाफोन और आइडिया के विलय से बनने वाली नई कंपनी में निवेश कर सकता है। कंपनी की प्रवक्ता ने कहा, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि भारत में वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के विलय में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर हमारी कोई भूमिका नहीं है।’ कंपनी ने कहा कि हम स्पष्ट्र करना चाहते हैं कि इस बारे में हमने कोई चर्चा नहीं की है। इस बारे में आईं सभी रिपोर्ट्स आधारहीन और अवांछित हैं।’

इससे पहले खबर थी कि मासायोशी सन का सॉफ्टबैंक, आइडिया-वोडाफोन के मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी में नया निवेशक बन सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर थी कि बातचीत का कोई नतीजा अभी तक नहीं निकला है, लेकिन संभव है कि नई कंपनी में जापान का सॉफ्टबैंक 15-20 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदे।

इस बारे में संपर्क करने पर सॉफ्टबैंक, वोडाफोन पीएलसी और आइडिया सेलुलर ने कमेंट करने से मना कर दिया था। ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन अब तक भारत में 28 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है और उसे इससे बहुत मुनाफा नहीं हुआ है। अगर आइडिया और वोडाफोन के मिलने के बाद बनी कंपनी में कोई नया इनवेस्टर आता है तो उससे इस फर्म में दोनों कंपनियों के प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग का गैप कम होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business