‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस:मेकर्स ने दी जानकारी, लिखा- 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी फिल्म

इस साल की सबसे बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने ये ऐलान किया है कि उनकी ये फिल्म 27 जून को दुनिया भर के थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे। दर्शकों को फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की। पोस्ट शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- कल को बेहतर बनाने के लिए पूरी फोर्स एक साथ आ रही है। बता दें कि पिछले रविवार को इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के ‘अश्वस्थामा’ वाले किरदार का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। पोस्ट में वो पुराने मंदिर में बैठे नजर आ रहे हैं। वो सूरज की रोशनी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- ‘अब समय आ गया है कि आपको इस किरदार की जानकारी मिले।’ इस साल की सबसे महंगी फिल्म है ‘कल्कि 2898 AD’ बजट के लिहाज से देखें तो इस साल सबसे बड़ा दांव ‘कल्कि 2898 AD’ पर लगा है। इसका बजट 600 करोड़ है। इसे तेलुगु सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन ने बनाया है। यह फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं में रिलीज होगी। प्रभास के लिए ये फिल्म काफी अहम साबित होने वाली है क्योंकि पिछले साल उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ भी 600 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं ‘सलार’ 590 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब हुई थी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर