US आर्मी से सिख ने जीती पगड़ी, दाढ़ी रखने की ‘जंग’

न्‍यू यॉर्क
अमेरिकी सेना में बतौर कैप्‍टन अपनी सेवा दे रहे सिमरतपाल सिंह ने धार्मिक स्‍वतंत्रता की एक लंबी लड़ाई जीत ली है। यह लड़ाई है पगड़ी और दाढ़ी रखते हुए सेना में काम करने की।

वॉशिंगटन टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस आर्मी ने शुक्रवार को उन्‍हें केश, पगड़ी और दाढ़ी के साथ आर्मी को सेवा देने पर मुहर लगा दी। इसी के साथ वह पहले ऐसे सिख सैनिक बन गए हैं जो सेना में रहते हुए अपने धर्म के अनुसार पहनावा रख सकेंगे।

बता दें कि इससे पहले भी अमेरिकी सेना ने उन्‍हें पगड़ी और दाढ़ी रखने की इजाजत दी थी, लेकिन वह फैसला अस्‍थायी तौर पर दिया गया था जो 31 मार्च तक ही प्रभावी था। लेकिन अब आर्मी ने उन्‍हें लंबे वक्‍त तक के लिए यह छूट दे दी है। यह फैसला लंबे वक्‍त के धार्मिक बंदोबस्‍त के तहत दिया है।

सेना के इस फैसले पर सिंह ने कहा, ‘सेना में काम करते रहना मेरी जिंदगी के सपने को पूरा करता है। मेरा महजब उन दूसरे सैनिकों, जिनके साथ मैं काम करता हूं कि तरह मेरी जिंदगी का अहम हिस्‍सा है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि अब मुझे अपने धर्म और देश के लिए सेवा में से किसी एक को नहीं चुनना पड़ेगा।’

कैप्‍टन सिमरतपाल सिंह 2010 में वेस्‍ट पॉइंट अकैडमी से ग्रैजुएट हुए थे, लेकिन तब उन्‍हें धर्म और करिअर में से किसी एक को चुनने पर मजबूर किया गया था। धार्मिक स्‍वतंत्रता के मामले में छूट नहीं मिलने के बाद अमेरिकी सेना में काम करने के लिए उन्‍हें अपने बाल और दाढ़ी कटानी पड़ी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि सेवा में जवानों को लंबे बाल या दाढ़ी रखने की अनुमति नहीं थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,