LG बने रोड़ा, नहीं हो पाएगी सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंगः केजरीवाल

नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बीजेपी पर उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर की सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग की योजना के क्रियान्वयन में उपराज्यपाल नजीब जंग अनावश्यक आपत्ति कर अडचन डाल रहे हैं।

शहर में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले साल कई फैसले लिए थे। इन्हीं में दिसंबर में दिल्ली की धूल भरी सडकों को मशीनों से साफ करने के प्रस्ताव की घोषणा की गयी थी।

केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बुरी खबर है। पूरी दिल्ली बेसब्री से वैक्यूम क्लीनिंग का इंतजार कर रही है। दिल्ली में सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग रोकने के लिए उपराज्यपाल ने परियोजना पर चार अनावश्यक आपत्तियां उठाई हैं।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मांगा गया स्पष्टीकरण अनावश्यक है और इसका मकसद केवल पहल को रोकना है । केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली को तबाह कर देना चाहती है। ‘

उपराज्यपाल कार्यालय ने मुद्दे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi