Ranneeti Balakot And Beyond Review: यह जंग हथियारों की नहीं, नैरेटिव की हैं! बालाकोट स्ट्राइक की दिलचस्प कहानी

रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड आतंकी हमलों और जवाबी कार्रवाई के अलग पहलू को पेश करती है। आम तौर पर कहानियां जवाब हमले में दुश्मनों को खत्म करने पर खत्म हो जाती है मगर सीरीज में दुश्मन को खत्म करने के लिए हथियारों से ज्यादा नैरेटिव वाले पहलू को दिखाया गया है। संतोष सिंह निर्देशित सीरीज में वास्तविकता के साथ कल्पना के रंग घोले गये हैं।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews