31 साल की उम्र में राजेश खन्ना ने 16 साल की डिंपल से की थी शादी, एक्ट्रेस को फेकनी पड़ी थी ऋषि कपूर की अंगूठी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना अपनी बेहतरीन फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं। राजेश खन्ना ने पहली बार दिल टूटने के बाद 15 साल छोटी डिंपल कपाडिया से अचानक शादी कर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि दोनों शादी के कुछ ही सालों बाद एक दूसरे से अलग हो गए थे। आइए जानते हैं कैसी थी राजेश और डिंपल की लव स्टोरी-

काका बाबू नाम से लोकप्रिय एक्टर राजेश खन्ना ने साल 1973 में बॉबी एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया से शादी की थी। जिस समय दोनों की शादी हुई तब राजेश खुद 31 साल के थे और डिंपल महज 16 साल की थीं। एक दूसरे के प्यार में पागल कपल ने उम्र के लंबे फासले को भी नजरअंदाज कर दिया था हालांकि इंडस्ट्री और देश के तमाम चाहने वाले ऐसा नहीं कर पाए।

कैसे हुई थी राजेश-डिंपल की पहली मुलाकात

राजेश खन्ना 70 के दशक में नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब के प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट आए थे। इस प्रोग्राम में डिंपल भी शामिल हुई थीं। राजेश के दोस्त हिमांशु व्यास ने बताया कि वो पहली नजर में ही डिंपल के दीवाने हो गए थे। डिंपल उस समय अपनी पहली फिल्म बॉबी की शूटिंग कर रही थीं जिसे राज कपूर डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे थे। डिंपल बचपन से काका बाबू की प्रशंसक थी और जब उनके पसंदीदा एक्टर ने शादी का प्रस्ताव रखा तो एक्ट्रेस ने तुरंत हामी भर दी।

राजेश ने डिंपल के हाथ से उतरवाई थी ऋषि कपूर की अंगूठी

फिल्म बॉबी की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाडिया और ऋषि कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं जिसके चलते ऋषि ने उन्हें एक अंगूठी भी गिफ्ट की थी। खबरों की मानें तो डिंपल के प्यार का सबूत मांगने के लिए राजेश खन्ना ने उनसे ऋषि की दी हुई अंगूठी उतारकर समुद्र में फेंकने की मांग की थी। डिंपल ने बिना समय गंवाए अपने प्यार को साबित किया और अंगूठी फेंक दी।

शादी के बाद डिंपल कपाडिया ने छोड़ दी थी एक्टिंग

दोनों ने बिना समय गंवाए 27 मार्च 1973 में शादी कर ली जिसके 6 महीने बाद डिंपल की पहली फिल्म बॉबी रिलीज हुई थी। इस फिल्म से एक्ट्रेस को बेहतरीन पॉपुलैरिटी मिली हालांकि राजेश खन्ना के कहने पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनानी पड़ी थी। परिवार के लिए स्टारडम छोड़ने पर डिंपल को कोई पछतावा नहीं था। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, जब मेरी शादी हुई तब मैं महज 16 साल की थी, मुझे परिवार के लिए स्टारडम छोड़ने पर कोई पछतावा नहीं है, ये मेरी जिंदगी का बेहतरीन समय था।

करियर के साथ खत्म हो गया डिंपल-राजेश का प्यार

शादी के कुछ ही समय बाद राजेश खन्ना की सभी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं। एक्टर अपनी नाकामयाब बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनका सारा गुस्सा परिवार पर निकलने लगा। डिंपल और राजेश के बीच अनबन बढ़ने लगी और एक्टर उन्हें छोड़कर अलग रहने चले गए। 1982 में अलग होने के बाद डिंपल अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी के साथ अपने पैरेंट्स के पास रहने चली गईं। 1985 में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में डिंपल ने अपनी शादी को जिंदगी का एक गलत फैसला बताया था।

टीना मुनीम के आने से टूटा राजेश और डिंपल का रिश्ता

राजेश खन्ना और टीना मुनीम की जोड़ी 80 के दशक की एक पसंदीदा जोड़ी थी। शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां सुर्खियों में आ चुकी थीं। इस बात को खुद राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान कबूल किया था। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका।

डिंपल और राजेश खन्ना ने कभी तलाक नहीं लिया था। 1982 में अलग होने के बावजूद अपनी बेटियों के सामने दोनों ने रिश्ते को सामान्य बनाए रखा और लगातार पब्लिक इवेंट और पार्टीज में साथ नजर आते रहे। एक्टर ने 18 जुलाई 2012 को अपने बंगले आशीर्वाद में दम तोड़ा था। इस समय डिंपल भी उनके घर पहुंची थी, एक्ट्रेस ने इमोशनल होते हुए आखिरी बार उनका हाथ भी थामा था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

happy birthday kaka babu: At the age of 31, Rajesh Khanna married 16-year-old Dimple kapadia, the actress had to throw Rishi Kapoor’s ring

Dainik Bhaskar