बेटे की मौत ने दिया था सदमा, घर चलाने के लिए शादियों में गाते थे जगजीत!

मुंबई. 8 फरवरी को जगजीत सिंह की बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म श्रीगंगानगर, बीकानेर (राजस्थान) में हुआ था। बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि जब जगजीत मुंबई में नए-नए आए थे, तब उनके पास रहने और खाने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में घर चलाने के लिए वो शादियों में परफॉर्मेंस दिया करते थे। बेटे के लिए लिखा था 'चिट्ठी ना कोई संदेश'     जगजीत सिंह के इकलौते बेटे विवेक सिंह की साल 1990 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। उस समय उनके बेटे की उम्र सिर्फ 21 साल थी। ये जगजीत की जिंदगी का सबसे बुरा दौर था। उन्हें बहुत सदमा लगा था। जगजीत ने अपनी फेमस गज़ल 'चिट्ठी ना कोई संदेश' अपने बेटे की मौत से दुखी होकर ही लिखी थी।   आगे की स्लाइड्स में जानिए जगजीत सिंह की लाइफ के चुनिंदा Facts…

bhaskar