हार पर बोलीं हिलरी, ये बड़े मुश्किल भरे दिन रहे

वॉशिंगटन
डॉनल्‍ड ट्रंप के राष्ट्रपति निर्वाचित होने और अपनी हार कबूल करने के बाद हिलरी क्लिंटन ने अब कहा है कि चुनाव में उनकी चौंकाने वाली हार के बाद के दिन उनके लिए बड़े मुश्किल भरे रहे हैं। हिलरी ने एक कॉन्‍फ्रेंस में अपने प्रचार अभियान दल के सदस्‍यों और समर्थकों से कहा, ‘मैं चिकनी-चुपड़ी बातें नहीं करने जा रही। ये बड़े, बड़े ही मुश्किल भरे दिन रहे हैं।’

उन्होंने राष्ट्रपति निर्वाचित हुए ट्रंप के हाथों अपनी हार कबूलने के बाद पहली बार ऐसा कहा है। ट्रंप को 20 जनवरी, 2017 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ दिलायी जाएगी। हिलरी ने कहा, ‘यह हमारे देश के लिए मुश्किल वक्त है। मैं सोचती हूं कि अब हम देख चुके हैं कि कैसे लोग इस चुनाव के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मैं जानती हूं कि हमें अपने दिमाग में यह बात स्पष्ट रखने के लिए एक दूसरे से मिलने की जरूरत है कि हमने जो कुछ किया, वह महत्वपूर्ण है।’

उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा जान पड़ता है कि हम लोकप्रिय वोट जीतने के मार्ग पर हैं और यह आपके परिश्रम के महत्व के बारे में काफी कुछ कहता है और स्थायी प्रभाव के बारे में, जो होगा।’ बता दें कि इस चुनाव में पूर्व विदेश मंत्री हिलरी को 47.72 फीसदी लोकप्रिय वोट मिला जबकि ट्रंप को 47.41 फीसदी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें