चीन की किशोरी में चार किडनी पाई गई

पेइचिंग
चीन की 17 वर्षीय एक लड़की में चार किडनी पाई गई हैं। लड़की पीठ के दर्द से परेशान होकर अस्पताल गई थी जहां जांच में उसके चार किडनी निकलीं। शाओलीन बचपन से ही स्वस्थ थी लेकिन पीठ के निचले हिस्से में लगातार दर्द होने के बाद वह अस्पताल गई। सरकारी अखबार पीपुल्स डेली ने खबर दी कि उसका अल्ट्रासाउंड किया गया जिसमें उसकी चार किडनी दिखी जिससे लोग स्तब्ध रह गए।

मामले से जुडे एक डॉक्टर ने कहा कि यह एक बीमारी है जिसे रेनल डुप्लेक्स मॉन्सट्रोसिटी कहते हैं। डॉक्टर ने कहा, ‘इसमें मृत्यु दर 1500 में एक की होती है जिसका मतलब है कि लोगों को पूरी जिंदगी यह महसूस नहीं होगा कि उन्हें यह समस्या है।’

खबर में कहा गया है कि अतिरिक्त किडनी का ज्यादा उपयोग नहीं होता क्योंकि वे नियमित कार्य के लिए एक दूसरे से जुड़े होती हैं और इसलिये उन्हें आसानी से नहीं हटाया जा सकता। डॉक्टरों ने यूरेटेरल रीप्लांटेशन सर्जरी की और शाओलीन की अतिरिक्त किडनी को हटाया जिसके बाद उसकी स्थिति अच्छी हो रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News