सानिया और हिंगिस ने लगातार 29वां मैच जीतकर बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड

सिडनी

भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने गुरुवार को लगातार 29वां विमिंज डबल्स मैच जीतकर 22 साल पुराना वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ दिया और डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनैशनल के विमिंज डबल्स के फाइनल में भी जगह बना ली।

दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने रोमानिया की रोलूका ओलारु और कजाकस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा को 4-6, 6-3 और 10-8 से मात दी। उन्होंने प्यूटारिरिका की जिजी फर्नांडिस और बेलारूस की नताशा ज्वेरेवा का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1994 में लगातार 28 मैच जीते थे।
सानिया और हिंगिस ने 2015 में नौ खिताब जीते जिनमें विंबलडन, अमेरिकी ओपन और साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल शामिल था। इस साल का शानदार आगाज करते हुए उन्होंने लगातार दूसरे फाइनल में जगह बना ली। पिछले सप्ताह उन्होंने ब्रिसबेन इंटरनैशनल जीता था। फाइनल जीतने पर उनके एक साथ 11 डब्ल्यूटीए खिताब हो जाएंगे।

गुरुवार को हुआ सेमी फाइनल काफी रोमांचक रहा और करीब डेढ घंटे तक चला। एक सेट से पिछड़ने के बाद सानिया और हिंगिस ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट जीता। टाइब्रेकर लंबा चला जिसमें विरोधी के डबल फॉल्ट का सानिया और हिंगिस ने फायदा उठाया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News