सस्ती मिल सकती है बिजली: केजरीवाल

प्रस, नई दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली कंपनियों पर महंगी बिजली बेचने का आरोप लगाते हुए केंद्र से उनके अग्रीमेंट रद्द करने की इजाजत मांगी।

केजरीवाल का कहना था कि दिल्ली की जरूरत की लगभग आधी बिजली 5.50 रुपये के हिसाब से खरीदी जा रही है जबकि ओपन मार्केट में कई कंपनियां ढाई से तीन रुपये यूनिट में बिजली देने को तैयार हैं।

पिछली सरकार ने बिजली कंपनियों से 30 साल का समझौता कर रखा है। केजरीवाल ने रविवार को बकाया बिजली बिलों के विवाद सुलझाने की योजना शुरू की, जो 30 सितंबर तक चलेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times