शरणार्थियों के लिए एक और दरवाजा बंद

वॉशिंगटन
अमेरिका में प्रवेश की मंजूरी दिए जाने के बावजूद सीरियाई शरणार्थियों के एक परिवार को उस समय इंडियाना से लौटा दिया गया, जब वहां के गवर्नर ने उन्हें अपने राज्य में प्रवेश देने पर आपत्ति जता दी।

यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। एक गैर सरकारी पुनर्वास एजेंसी ने तीन लोगों के इस परिवार को इंडियानापोलिस में भेजने की योजना बनाई थी, ताकि वे वहां पर अपनी नई जिंदगी शुरू कर सकें।

इन लोगों को मध्य-पूर्व में संयुक्त राष्ट्र के एक शरणार्थी शिविर में से चुना गया था और इनकी जांच अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से की गई थी। लेकिन इंडियाना के गवर्नर माइक पेंस उन दो दर्जन राज्यों के नेताओं के साथ मिल गए, जिन्होंने सीरियाई लोगों को इस डर से अपने राज्य में प्रवेश देने से इनकार कर दिया है कि इन लोगों में छिपकर हिंसक इस्लामी चरमपंथी घुसपैठ कर सकते हैं।

इस वजह से एजेंसी ने सीरियाई परिवार को कनेक्टीकट भेज दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,