लवली ने छोड़ी कांग्रेस, फिर माकन पर बरसीं शीला

नई दिल्ली
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के BJP में शामिल होने पर शीला दीक्षित की नाराजगी सामने आई है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘पार्टी से सबुकछ हासिल करने वाले नेता भी जब पार्टी छोड़ देते हैं तो ऐसे में किस पर भरोसा किया जाये?’

इसी बहाने शीला ने एक बार फिर दिल्ली कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष अजय माकन को लपेटे में ले लिया। उन्होंने कहा, ‘माकन की वजह से लोगों में निराशा है। वह नेताओं से उस तरह संपर्क नहीं साध पा रहे हैं जैसी इस वक्त जरूरत है। इस कारण भी लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।’

शीला दीक्षित और अजय माकन के बीच इस तरह के बयानों के तीर चलते रहते हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार का ठीकरा भी शीला ने माकन के सिर ही फोड़ा था।

पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस को बड़ा झटका, लवली बीजेपी में

गौरतलब है कि दिल्ली की शीला सरकार में मंत्री रहे लवली ने मंगलवार को ही कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि MCD चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज थे। लवली दिल्ली में कांग्रेस के मुख्य चेहरों में शामिल थे और सिख समुदाय के बीच उनकी अच्छी पैठ माना जाती है। वह काफी समय से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi