राजधानी एक्सप्रेस का खाना खाकर 6 बीमार, मोदी के मंत्री बोले- प्रोटेस्ट के लिए शुक्रिया

कोलकाता.  नई दिल्ली से सियालदह जा रही राजधानी एक्सप्रेस में खाना खाने के बाद 6 पैसेंजर्स बीमार पड़ गए। इसके बाद दो स्टेशंस पर पैसेंजर्स ने खाने की क्वालिटी को लेकर प्रोटेस्ट किया। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी कहा कि कई बार उन्हें भी राजधानी एक्सप्रेस की फूड क्वालिटी और सर्विस को लेकर निराशा हुई। जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा- रेलवे…   – ईस्टर्न रेलवे के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा। – "ये केवल एक घटना है। ट्रेन 1200 पैसेंजर्स को ले जा रही थी। इनमें से एक खास कोच के 5-6 पैसेंजर्स ने खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की। हम इस मामले में जांच कर रहे हैं और एक्शन लिया जाएगा।"   जरूरत पड़ी तो खुद खाने की जांच करूंगा- सुप्रियो – बाबुल सुप्रियो ने कहा, "पीएम हाउस में काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग में मैं सुरेश प्रभु से मिलकर इस मुद्दे को उठाउंगा। मैं कभी भी आसनसोल आकर हालात की जांच कर सकता हूं। ये सच है कि राजधानी में खाने की क्वालिटी कई बार बहुत खराब होती है। मैं पैसेंजर्स को प्रोटेस्ट के लिए शुक्रिया…

bhaskar