मनी एक्सचेंज रैकिट रोके सीबीआई: कांग्रेस

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता प्रत्यूष कंठ ने किराड़ी में मनी एक्सचेंज रैकिट की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि मजदूरों के ठेकेदार और लैंड माफिया यह रैकिट चला रहे हैं।

कांग्रेस नेता का कहना है कि ठेकेदार और लैंड माफिया एरिया के गरीबों को 500 और 1000 रुपये के नोट बदलने के लिए सुबह 5 बजे बैंकों के सामने लाइन में खड़ा कर देते हैं। बैंकों के काउंटर तक न पहुंच पाने वाले और खाली हाथ लौटने वाले सैकड़ों लोगों का जीवन इससे प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी जनरेशन शुरू हो चुकी है।

उन्होंने कहा की सीबीआई को तुरंत अपनी टीम किराड़ी और देश की दूसरी झुग्गियों में भी भेजनी चाहिए, जहां मजदूरों के ठेकेदार और लोकल डॉन किराड़ी की तरह हजारों गरीबों का इस्तेमाल मनी एक्सचेंज कराने में कर रहे हैं। उन्हें हर रोज 200-300 रुपये देकर यह काम कराया जा रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi