बच्चों के साथ जब भी करें FLIGHT में ट्रैवल तो हमेशा ध्यान रखें ये 14 TIPS

यूटिलिटी डेस्क। बच्चों के साथ प्लेन में ट्रैवल करते समय पेरेंट्स के लिए सफर आसान नहीं होता है। छोटे बच्चे ही नहीं, टीनेजर्स भी तीन-चार घंटे तक मुश्किल से एक जगह बैठ पाते हैं। ऐसे में बार-बार लगेज केबिन से अपना सामान निकालने, अगली सीट पर पैर मारने, सीट से बार-बार उठने जैसी एक्टिविटीज दूसरे पैसेंजर्स के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा कि इस एम्बेरेसिंग कंडिशन से बचने के लिए क्या करना चाहिए।   बच्चों के साथ प्लेन में जाए तो गेम्स रखना न भूलें। ऐसे ही पढ़ें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar