ट्रम्प ने किया मीडिया डिनर का बायकॉट, 36 साल पहले रीगन भी रहे थे दूर

वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार को व्हाइट हाउस में मीडिया के लिए ऑर्गनाइज किए गए डिनर में शामिल नहीं हुए। 1981 में रोनाल्ड रीगन के बाद वो पहले ऐसे यूएस प्रेसिडेंट हैं जो प्रेस के लिए ऑर्गनाइज इस डिनर से दूर रहे। ट्रम्प इस इवेंट में शामिल होने के बजाए पेंसेलवेनिया गए और वहां पार्टी वर्कर्स के साथ वक्त बिताया। बता दें कि ट्रम्प जब से प्रेसिडेंट बने हैं, तभी से उनके मीडिया से रिलेशन बेहतर नहीं रहे हैं। क्या है मामला…     – शनिवार को व्हाइट हाउस में ये डिनर ऑर्गनाइज किया गया। इसे ‘ब्लैक टाई डिनर’ भी कहा जाता है।  – यह इवेंट इसलिए भी खास था क्योंकि ट्रम्प को प्रेसिडेंट बने 100 दिन पूरे हो चुके हैं। अमेरिका के सभी बड़े मीडिया हाउसेस से जुड़े लोग और कुछ सेलेब्रिटीज डिनर में शामिल हुए।  – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ट्रम्प इस डिनर में शामिल नहीं हुए, इसलिए उनके तमाम बड़े अफसर भी इससे दूर रहे। कुल मिलाकर, यह फ्लॉप शो रहा।    ट्रम्प ने क्या कहा? – ट्रम्प व्हाइट हाउस से करीब 200 किलोमीटर दूर पेंसेलवेनिया के हैरिसबर्ग पहुंचे और वहां पार्टी वर्कर्स से मिले,…

bhaskar