टॉप-10 कंपनियों में से 9 का बाजार पूंजीकरण करीब एक लाख करोड़ रुपये घटा, RIL रही सबसे बड़ी लूजर

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (mcap) में बीते सप्ताह 1,22,092.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। सबसे ज़्निज्यादा घाटे में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 29,767.66 करोड़ रुपये से घटकर Rs 17,35,405.81 रुपये हो गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण 19,960.12 करोड़ रुपये से घटकर 11,84,837.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 19,722.3 करोड़ रुपये से घटकर 6,29,380.54 करोड़ रुपये हो गया। जबकि Infosys का mcap 19,567.57 करोड़ रुपये से घटकर 6,40,617.19 करोड़ रुपये रह गया।

Hindustan Unilever Limited (HUL) का बाजार मूल्यांकन 11,935.92 करोड़ रुपये से घटकर 6,27,434.85 करोड़ रुपये रहा। State Bank of India (SBI) का बाजार पूंजीकरण 11,735.86 करोड़ रुपये से घटकर 5,38,421.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Bharti Airtel का बाजार मूल्यांकन 7,204.38 करोड़ रुपये से घटकर 4,57,325.46 करोड़ रुपये रहा। Adani Enterprises का बाजार पूंजीकरण 1,903.8 करोड़ रुपये से घटकर 4,53,617.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

HDFC का बाजार मूल्यांकन 295.29 करोड़ रुपये से घटकर 4,86,460.48 करोड़ रुपये रहा। जबकि HDFC Bank का बाजार पूंजीकरण 4,126.18 करोड़ रुपये से घटकर 9,13,726.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में Reliance Industries पहले स्थान पर है जिसे सबसे अधिक घाटा हुआ है। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Hindustan Unilever, State Bank of India, HDFC, Bharti Airtel और Adani Enterprises. का स्थान रहा।

The post टॉप-10 कंपनियों में से 9 का बाजार पूंजीकरण करीब एक लाख करोड़ रुपये घटा, RIL रही सबसे बड़ी लूजर appeared first on बिज़नेस स्टैंडर्ड.

बिज़नेस स्टैंडर्ड