केंद्र सरकार ने 915 दवाओं के लिए तय की है अधिकतम कीमतें, राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने संसद में दी जानकारी

केंद्र सरकार ने बताया कि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच 88844 दवाओं के सैंपल की जांच की गई। इनमें से 379 दवाएं नकली पाई गईं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इसी अवधि के दौरान नकली दवाओं के निर्माण बिक्री और वितरण के लिए 592 मुकदमे चलाए गए।

Jagran Hindi News – news:national