भारत में वीज़ा ऑन अराइवलः लेकिन 10 देश ऐसे, जो देते हैं दोहरी नागरिकता

(फोटोः डोमिनिका) नई दिल्ली. जल्द ही भारत में ‘वीजा ऑन अराइवल’ सुविधा शुरू होने जा रही है। ऑस्‍ट्रेलिया और यूएस समेत 43 देशों के लिए सरकार द्वारा दी जा रही यह सुविधा देश के नौ एयरपोर्ट पर उपलब्‍ध होगी। लेकिन इससे इतर दुनिया के कई ऐसे देश हैं जो ड्यूल सिटीजनशिप यानी दोहरी नागरिकता देते हैं। पारंपरिक तौर पर जिस देश में आपका जन्म हुआ है, आप उस देश के नागरिक माने जाते हैं। इसके अलावा अगर आपके माता-पिता या फिर दोनों में से कोई एक अगर संबंधित देश में जन्मा है तो भी रक्त संबंध के आधार पर आप उस देश की नागरिकता के हकदार हैं। इसके अलावा कानूनी प्रक्रिया है जिससे किसी देश की नागरिकता प्राप्त की जा सकती है।    दोहरी नागरिकता यानी… दोहरी नागरिकता से आशय एक ही समय में दो देशों की नागरिकता रखने से है। लेकिन ग्लोबल इकोनॉमी के दौर में कुछ सालों से इसके औचित्य और इससे होने वाली समस्याओं को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। इसके पीछे आथिर्क चिंताएं ज्यादा हैं।    दोहरी नागरिकता क्यों- आमतौर पर दोहरी नागरिकता के लिए दो या तीन कारण होते हैं। नौकरी के लिए, मतदान का…

bhaskar