एक ड्रोन से दागीं 8 तरह की मिसाइलें, चीन की सेना ने जारी किया VIDEO

बीजिंग। चीन की सेना ने अपने ड्रोन के लाइव-फायर मिसाइल टेस्ट का वीडियो जारी किया है। मारक क्षमता जांचने के लिए पहली बार इस मानवरहित एरियल व्हीकल की क्षमता का प्रदर्शन किया गया। वीडियो में ड्रोन आठ अलग तरह की मिसाइलों को अलग-अलग निशानों पर दागता दिखाई दे रहा है। ड्रोन का निशाना बिल्डिंग से लेकर हर ठिकाने पर बेहद सटीक नजर आ रहा है। ये टेस्टिंग पिछले महीने चीन के इनर मंगोलिया रीजन में की गई। सेना के मुताबिक, इस पूरे एक्शन को बड़े स्तर पर सीसीटीवी कैमरों से कैद किया गया।    मिलिट्री की आर्म्ड ड्रोन डिवीजन के डिप्टी चीफ इंजीनियर ली यीदोंग के मुताबिक, ड्रोन का इस्तेमाल खोज और हमले दोनों तरह के काम में किया जा सकता है। ली ने कहा, ''अक्सर हमें जमीन पर मौजूद निशानों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। ऐसे में इन सब तरह के निशानों को साधने के लिए एक या दो तरह की मिसाइलें काफी नहीं हैं। इसीलिए हमने अलग-अलग निशानों के लिए अलग-अलग तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया।''    आगे की स्लाइड्स में देखें, इस ड्रोन से हुए फायर मिसाइल टेस्ट की फोटोज

bhaskar