अंशधारकांे को शेयरांे मंे 75 प्रतिशत तक निवेश का विकल्प उपलब्ध करायेगा पीएफआरडीए

नयी दिल्ली, तीन अगस्त :भाषा: पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण :पीएफआरडीए: आक्रामक और व्यावहारिक निवेश के विकल्प वाली दो नई योजनाएं शुरू करेगा। इसके तहत अंशधारकांे को 75 प्रतिशत तक का कोष शेयरांे मंे निवेश करने का विकल्प होगा। ये योजनाएं एक माह के समय मंे शुरू की जाएंगी।

पीएफआरडीए के चेयरमैन हेमंत कॉन्ट्रैक्टर ने कहा, हम एक माह के समय मंे आक्रामक और व्यावहारिक निवेश विकल्पांे वाली दो योजनाएं शुरू करंेंगे।

उन्हांेने बताया कि आक्रामक निवेश विकल्प के तहत अंशधारकांे को शुरआत मंे अपनी कुल जमा का 75 प्रतिशत शेयरांे मंे निवेश करने की अनुमति होगी। समय और उनकी उम्र बढ़ने के साथ शेयरांे मंे उनका निवेश कम होता जाएगा।

उन्हांेने बताया कि दूसरे विकल्प के तहत अंशधारकांे को शुरआत मंे 25 प्रतिशत जमा शेयरांे मंे लगाने की सुविधा मिलेगी। इस योजना मंे भी समय के साथ शेयरांे मंे अंशधारकांे का निवेश कम होता जायेगा।

कॉन्ट्रैक्टर ने बताया कि फिलहाल अंशधारकांे को अपनी जमा का 50 प्रतिशत शेयरांे मंे निवेश करने की अनुमति है।

निवेश पर पीएफआरडीए का कुल रिटर्न 11.5 प्रतिशत है। गैर सरकारी अंशधारकांे का रिटर्न कुछ अधिक यानी 13 प्रतिशत है जबकि सरकारी कर्मचारियांे के लिए रिटर्न 9.5 प्रतिशत है।

सरकारी कर्मचारियांे के पास अपने निवेश का 15 प्रतिशत शेयर बाजारांे मंे लगाने का विकल्प है। गैर सरकारी अंशधारक अपने निवेश का 50 प्रतिशत शेयरांे मंे लगा सकते हैं।

कॉन्ट्रैक्टर ने बताया कि सरकारी कर्मचारियांे द्वारा शेयरांे में 50 प्रतिशत तक निवेश

का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है। सरकार ने अभी तक इसकी मंजूरी नहीं दी है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली :एनपीएस: का प्रशासन और नियमन पीएफआरडीए करता है। पीएफआरडीए कुल 1.3 करोड़ अंशधारकांे का प्रबंधन करता है। इनमंे 44 लाख सरकारी कर्मचारी हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business