ONGC ने खोजा भारत का सबसे बड़ा गैस रिज़र्व

संजय दत्त, नई दिल्ली

ऑइल ऐंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला है। इसे भारत का अब तक का सबसे विशाल गैस भंडार बताया जा रहा है। यह गैस भंडार साल 2002 में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा खोजे गए गैस रिज़र्व से भी कई गुना बड़ा है।

ओएनजीसी को यह गैस भंडार हाइड्रेट्स के रूम में मिला है जिसे फायर आइस भी कहा जाता है। इस गैस भंडार को पिछले साल अगस्त में जापान, अमेरिका और भारतीय वैज्ञानिकों के परस्पर सहयोग से खोजा गया था।

कमर्शल जरूरतों के लिए काफी उपयोगी माना जाने वाला हाइड्रेट्स तब बनता है जब मीथेन या प्राकृतिक गैस बर्फ में फंस जाती है। ये अलास्का, साइबेरिया या आर्कटिक क्षेत्र जैसे बेहद कम तापमान वाले इलाकों में पाया जाता है। इसके अलावा महासागरीय चट्टानी परतों के नीचे बेहद उच्च दबाव वाली स्थितियों में भी यह पाया जाता है।

माना जा रहा है कि इस गैस रिज़र्व की खोज़ काफी हद तक वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के प्रयास में लगी सरकार की चिंता को दूर करेगा, और तेल उत्खनन बिजनस में निवेश को आकर्षित करेगा। वहीं इस खोज ने ‘गैस का कटोरा’ कहे जाने वाले भारत के पूर्वी तट और उत्तरी सागर क्षेत्र की तरफ एक बार फिर सबका ध्यान खींचा है।

हालांकि कृष्णा-गोदावरी बेसिन में हुई इस अहम खोज के बाद भी अब समस्या यह आ रही है कि हाइड्रेट से गैस निकालने की तकनीक अभी भी भारत में पायलट स्टेज पर ही है। माना जा रहा है कि इस गैस भंडार में करीब 134 टीसीएफ (ट्रिलियन क्यूबिक फीट) हाइड्रेट मौजूद है। गौरतलब है कि रिलायंस द्वारा खोजे गए गैस भंडार की मात्रा महज 9 टीसीएफ ही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business