FACEBOOK हेडक्वार्टर में मां को याद कर रो पड़े पीएम मोदी

सैन जोस(कैलिफोर्निया). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अमेरिका में सिलिकॉन वैली स्थित फेसबुक ऑफिस में लोगों से रूबरू हुए। टाउन हॉल के दौरान मार्क जुकरबर्ग द्वारा मोदी की मां पर पूछे गए सवाल पर वे भावुक हो गए। सिसकियां भरते हुए मोदी ने अपनी मां का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे पालने के लिए मां ने दूसरों के घर बर्तन धोए तो कभी मजदूरी की।    दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने मां का जिक्र अपने माता-पिता के टाउनहॉल में आने पर किया। जुकरबर्ग की मां और पिता मोदी से मिलने खासकर टाउनहॉल आए थे। यह पहली बार था जब टाउन हॉल में किसी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए जुकरबर्ग के माता-पिता आए हों।   प्रोग्राम के बाद मोदी जुकरबर्ग के माता-पिता से मिले और फोटो खिंचवाई। साथ ही जुकरबर्ग की मां को मार्क जैसा बेटा दुनिया को देने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका सम्मान किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऐसा पहली बार हुआ है, जब पीएम मोदी भावुक होकर रो पड़े।    आगे की स्लाइड्स में देखें पीएम  मोदी के सिलिकॉन दौरे की…

bhaskar