शाहिद की आर्थिक सहायता के लिए पिल्लै ने पीएम मोदी का जताया आभार

नई दिल्ली

पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै ने महान हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की बीमारी के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्रालय और भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया।

ब्लॉग: हॉकी के जादूगर को चाहिए आपकी दुआओं का जादू

पिल्लै ने कहा, ‘मैं शाहिद भाई के उपचार के लिये तुरंत सहायता मुहैया कराने और समर्थन के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री जितेंद्र सिंह, भारतीय रेलवे और रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा करता हूं।’ पिल्लै ने इससे पहले प्रधानमंत्री के साथ साथ अन्य मंत्रियों और संघों से अपील की थी कि वे मोहम्मद शाहिद के इलाज में मदद करें।

गौरतलब है कि शाहिद इस समय लीवर और किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। पिल्लै की अपील पर तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए रेल मंत्री ने उनके उपचार में लगे सारे खर्चे की जिम्मेदारी ली और खेल मंत्रालय ने अन्य खर्चों के लिये 10 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पांच लाख रुपये की मंजूरी दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हॉकी खेल समाचार, हॉकी खबरें, Hockey Sports News, Khel News