पाक के चैंपियंस ट्रोफी जीतने की संभावना 5 प्रतिशत से भी कम: ओल्टमैंस

कराची
पाकिस्तान हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस को लगता है कि चैंपियंस ट्रोफी में पाकिस्तान के जीतने की संभावना पांच प्रतिशत से भी कम है। चैंपियंस ट्रोफी हॉकी का आगाज 23 जून से नीदरलैंड में होगा। नीदरलैंड के ही ओल्टमैंस ने इस साल गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले पाक टीम का कोच पद संभाला था।

डच कोच ओल्टमैंस ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘अगर हम भारत को हराने में भी सफल हो जाते हैं तो यह अच्छा और कदम आगे बढ़ाने वाला संकेत होगा क्योंकि चैंपियंस ट्रोफी में हमें कड़ी चुनौती मिलेगी।’ गत अप्रैल से पाक टीम का मार्गदर्शन कर रहे ओल्टमैंस ने कहा कि टीम को इस टूर्नमेंट के लिए एक पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट और एक गोलकीपिंग एक्सपर्ट कोच की जरूरत थी जिसे देखते हुए ब्रैम लोमैंस और डेनिस फेडरपॉग टीम से जुड़ गए हैं।

उन्होंनें कहा कि पाकिस्तान टीम को पेनल्टी कॉर्नर और गोलकीपिंग में काफी सुधार की जरूरत है। ओल्टमैंस ने साथ ही कहा कि टीम के खिलाड़ी आर्मी कैंप में ट्रेनिंग के बाद शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी मजबूत हुए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update