लोकसभा और विधानसभाओं में SC/ST आरक्षण को लेकर सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट ने विस्तार की वैधता पर विचार से किया था इंकार
|मामले की सुनावई करते हुए 20 सितंबर को जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने कहा थी कि वह 104वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम की वैधता की जांच करेगी। हालांकि कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पहले के संशोधनों के जरिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के लिए दिए गए पहले के विस्तार की वैधता पर विचार नहीं करने की बात कही थी।