लेडी टीचर से छेड़छाड़ के आरोप में मंत्री का बेटा अरेस्ट, जीता है ऐसी लाइफ

हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के मिनिस्टर रावेला किशोर बाबू के बेटे सुशील को हैदराबाद पुलिस ने रविवार को अरेस्ट कर लिया। उस पर एक लेडी टीचर से छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप है। बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में टीचर की शिकायत पर निर्भया एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। वहीं, मंत्री के आरोपी बेटे ने फेसबुक पोस्ट लिखकर मामले को राजनीतिक और झूठा करार दिया है। स्कूल से घर लौट रही थी लेडी टीचर…     – मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंजारा हिल्स इलाके में रहने वाली लेडी टीचर गुरुवार शाम को स्कूल से लौट रही थी। – इसी दौरान कार में बैठे मंत्री के बेटे सुशील ने उसका पीछा किया और विरोध करने कार में खींचने की कोशिश की। – सरेराह बदसलूकी और छेड़छाड़ के बाद 20 साल की लेडी टीचर मदद के लिए चिल्लाई तो मौके पर भीड़ जुट गई।  – आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित टीचर की रिपोर्ट लिखने में लेटलतीफी की। काफी प्रेशर डालने के बाद केस दर्ज किया। – जांच के दौरान पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज मिली हैं, जो अब सामने आई हैं।    फेसबुक पोस्ट में आरोपों को बताया झूठा   – आरोपी रावेला सुशील ने…

bhaskar