फ्लैट नहीं मिलने से नाराज लोगों ने की चुनाव बहिष्कार की अपील

नोएडा
अपना घर नहीं मिलने से आक्रोशित फ्लैट खरीददारों ने नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर्स असोसिएशन (नेफोवा) के बैनर तले प्रदर्शन कर आगामी विधानसभा चुनावों के बहिष्कार की अपील की।

नेफोवा के 300 से अधिक सदस्यों ने रविवार को नोएडा एक्सटेंशन में प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी दस हजार अधिक खरीददारों से आगामी चुनावों का बहिष्कार करने की अपील की। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक ने कहा, ‘घर खरीदने वाले लोग राज्य सरकार, बिल्डर्स और नोएडा अथॉरिटी के बीच झूला झूल रहे हैं। हम काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन किसानों के प्रदर्शन, मुकदमेबाजी से लेकर नोटबंदी तक की वजह से यह प्रक्रिया अटकी पड़ी है। हमें नहीं पता कि अभी और कितना इंतजार करना पड़ेगा।’

वहीं नेफोवा की जनरल सेक्रेटरी श्वेता भारती ने बताया कि यहां 11 फरवरी को होने वाले यूपी के पहले चरण के चुनाव में फ्लैट ऑनर्स से वोट नहीं देने की अपील की गई है।

नोएडा एक्सटेंशन में अभी 3 लाख से अधिक यूनिट के साथ 58 प्रॉजेक्ट चल रहे हैं। इनमें से 15,000 हैंड ओवर कर दिए गए हैं। खरीददारों ने दावा किया कि बिल्डरों को 2016 के अंत तक 1.5 लाख घरों को हैंड ओवर कर देना चाहिए था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें