पिता का एक्सीडेंट हुआ तो खेत में मजदूरी करनी पड़ी:एक्ट्रेस कंगना शर्मा बोलीं- शादी के नाम पर फ्रॉड हुआ, अब तलाक केस लड़ रही हूं

इस बार की स्ट्रगल स्टोरी में कहानी एक्ट्रेस कंगना शर्मा की। कंगना ने फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा वे कपिल शर्मा और तू सूरज मैं सांझ पिया जी जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। कंगना फिल्मों में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर ही रही थीं कि तभी उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई, जिसने इनका सब कुछ बर्बाद कर दिया। इस बारे में कंगना का कहना है- जब से पैदा हुई हूं, बस स्ट्रगल ही कर रही हूं। ना प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रही और ना ही पर्सनल लाइफ। पर्सनल लाइफ में तो हमेशा ही गम का सैलाब उमड़ता रहा।’ पढ़िए कंगना शर्मा के संघर्ष की कहानी, उन्हीं की जुबानी… ‘2019 में मेरी योगेश से मुलाकात हुई थी, जिनसे बाद में मेरी शादी हुई। हालांकि, उनसे कई दफा मिलने के बाद भी मैं शादी नहीं करना चाहती थी। उसकी 2 वजह थी। पहली यह कि अपने घर में सिर्फ मैं कमाने वाली थी, भाई बहुत छोटा था। दूसरी वजह यह कि न मेरी मां की शादी बहुत अच्छी चली थी और न ही बहन की। शुरुआती 6 महीने की मुलाकात में योगेश ने मुझे बिल्कुल भी अकेला नहीं छोड़ा। 24 घंटे हम साथ रहते थे। यहां तक कि मैं अपने परिवार के साथ भी टाइम स्पेंड नहीं कर पाती थी। कभी वे मुझे विदेश घुमाने ले जाते, तो कभी धार्मिक स्थल पर। इस वजह से मैं उनके बहुत क्लोज हो गई। वे इस तरह से मुझे ट्रीट करते थे, मानो कि मैं कोई परी हूं। इसके साथ ही वे मेरी बहुत रेस्पेक्ट भी करते थे। यही वो वजह बनी कि मैं उनसे और जुड़ गई, क्योंकि प्यार से ज्यादा मुझे मेरी इज्जत प्यारी है। योगेश की यह आदतें परिवार वालों को भी पसंद आने लगीं। मेरे साथ वे परिवार वालों का भी ध्यान रखते थे। यह सब देख मां ने कहा कि मुझे योगेश से शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि उनके सिवा इतना मेरे लिए कोई दूसरा नहीं कर सकता। आखिरकार कभी ना कभी तो शादी करनी ही है तो योगेश से क्यों नहीं। हालांकि, इन सब के साथ मां ने यह जरूर कहा था कि मैं योगेश की फैमिली का बैकग्राउंड चेक कर लूं, लेकिन योगेश ने इसके लिए कभी टाइम ही नहीं दिया।’ यह सारी बातें एक्ट्रेस कंगना शर्मा दैनिक भास्कर के ऑफिस में बैठ कर हमें बता रही हैं। वे आगे कहती हैं, ‘ये सब चल रहा था कि वैलेंटाइन वीक आ गया। योगेश ने कहा कि वे मुझे इंडियन वियर में प्रपोज करना चाहते हैं। ये सुन मैं बहुत खुश हुई, क्योंकि आज के माहौल में कौन सा लड़का इंडियन वियर में प्रपोज करने की बात करता है। इसके बाद उन्होंने मनीष मल्होत्रा के शो रूम से मुझे लंहगा दिलाया और अपने लिए शेरवानी ली। हालांकि, मन में यह सवाल जरूर था कि अचानक से मेरे साथ सारी चीजें इतनी अच्छी कैसे हो रही हैं। ये सब होने के बाद वे मुझे बाली लेकर गए और वहां पर चॉपर में मुझे प्रपोज किया। फिर जब मैंने चॉपर से नीचे देखा तो पूरे आईलैंड पर उन्होंने लिखवाया था- Will U Marry Me Kangana.. ये सब देख मैं भी बहुत खुश हो गई और शादी के लिए हां कर दी। फिर जब हम लोग चॉपर से नीचे उतरे तो देखा कि शादी का मंडप भी तैयार है। उन्होंने तुरंत शादी करने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। बिना परिवार वालों के मैं शादी नहीं करना चाहती थी। हालांकि, उन्होंने मुझे बहुत मनाया। नतीजतन, मुझे शादी करनी ही पड़ी। वहां पर न मेरे परिवार वाले थे और न उनके। मेरा कन्यादान एक ट्रेवल एजेंट की मां ने किया था। शादी करके जब हम वापस घर लौटे तो मेरी मां बहुत नाराज हुईं, लेकिन फिर मान भी गईं। इसके बाद परिवार वालों के सामने हमने दूसरी बार भी शादी की। इस शादी के ढाई महीने बाद ही मैं प्रेग्नेंट हो गई। ये वो वक्त था जब देश में चारों तरफ कोरोना महामारी फैली हुई थी। मैं करियर के शुरुआती दौर में प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थी, पर योगेश बच्चा चाहते थे। उन्होंने कहा कि मैं इस बच्चे को जन्म दूं, बाकी करियर में जो करना चाहूंगी, वे मेरा सपोर्ट करेंगे। इस बार भी मैंने उनका कहना मान लिया। प्रेग्नेंसी के इन 9 महीने में योगेश ने मुझे परिवार से दूर कर दिया। घर पर जो भी कोई आता, उसे मुझसे मिलने नहीं देते। इस वजह से मैं मुंबई में पूरी तरह से अलग हो गई। इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी उन्होंने अपने परिवार वालों से मुझे नहीं मिलवाया। कहते थे कि मेरी मां बहुत खतरनाक हैं। शादी का जानकर वो तुम्हें मरवा देंगी। जब डिलीवरी का समय नजदीक आया, तब योगेश ने मुझे मेरी बहन के पास छोड़ दिया। 9 महीने के बाद मैंने बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म पर जब उनकी मां आईं तो उन्हें देख मैं हैरान रह गई। इसके बाद धीरे-धीरे योगेश ने भी मुझसे मिलना बंद कर दिया। कुछ समय बाद मुझे पता चला कि वे पहले से शादीशुदा थे, उनका तलाक हो गया था। यह भी पता चला कि मेरे साथ शादी करने के बाद भी उनके कई अफेयर रहे। ये सब सुन मैं एकदम से टूट गई। खुद को पहचानना भूल गई थी। वो समय किसी डिप्रेशन से कम नहीं था। वहीं, अब हमारा तलाक केस चल रहा है, लेकिन योगेश कहते हैं कि वे मुझे तलाक नहीं देंगे। इस शादी ने मेरा सब कुछ मुझसे छीन लिया है। शादी की वजह से 2020 से लेकर 2022 तक मेरे पास कोई काम नहीं रहा। 2023 में मैंने कपिल शर्मा से वापसी की। अब आगे भी मुझे अपने बच्चे के लिए कुछ बेहतर ही करना है। अब पढ़िए कंगना शर्मा ने किन चुनौतियों को पार कर फिल्म इंडस्ट्री में अपना रास्ता बनाया… तंगी ऐसी थी कि दूसरों के खेतों में काम करना पड़ा बचपन के दिनों के बारे में कंगना ने कहा, ‘मेरी पैदाइश दिल्ली में हुई थी। जब मैं 4 साल की थी, तब पूरा परिवार हरियाणा के एक छोटे से गांव बारा खुर्द में जाकर बस गया। वहां पूरा परिवार एक छोटे से टूटे-फूटे घर में रहता था। वो घर भी हमारा नहीं था। वो मेरे ताऊ का घर था, उन्होंने हमें बस आसरा दिया था। वहां जाने के बाद स्थिति बद से बदतर हो गई। इसी दौरान पापा का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ गई, क्योंकि मैं ही सबसे बड़ी थी। इस एक्सीडेंट के बाद पापा कभी काम करने की स्थिति में नहीं रहे। मां भी कुछ नहीं कर सकती थीं। ऐसे में मुझे ही सब करना पड़ा। दूसरों के खेतों में काम करके मैंने घर चलाया और स्कूल की फीस भी भरी। फिर जब कॉलेज में गई तो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम किया। इससे कॉलेज की फीस भी निकल जाती और घर खर्च चल जाता। मैंने कुछ दिनों तक बतौर रिसेप्शनिस्ट भी काम किया। इसी वजह से मैं आज भी कहती हूं कि मेरा बचपन बहुत ही ज्यादा खराब बीता है। इस बुरे समय में किसी ने भी हमारी मदद नहीं की।’ गुजारे के लिए दिल्ली के कॉल सेंटर में काम किया फिल्मों में जुड़ने से पहले कंगना ने कॉल सेंटर में भी काम किया है। इस बारे में उन्होंने बताया, ‘कुछ समय बाद छोटे-मोटे काम से घर और खुद की जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में बेहतर काम की तलाश में मैंने दिल्ली का रुख किया। यहां पर मैं एक कॉल सेंटर में काम करती थी। शुरुआत में मुझे यहां 5000 रुपए प्रति महीना तनख्वाह मिलती थी। फिर कुछ समय बाद मेरी तनख्वाह 7000 रुपए प्रति महीना हो गई थी।’ दोस्त की सलाह पर मॉडलिंग से जुड़ीं कंगना को एक्टिंग में कभी कोई खास दिलचस्पी नहीं थी। वे एक दोस्त के कहने पर मॉडलिंग में आईं और फिल्मों से जुड़ीं। इस बारे में उन्होंने बताया, ‘मैं जिस परिवार से ताल्लुक रखती हूं, वहां पर दूर-दूर तक कोई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा नहीं था। साथ ही इसके बारे में सोचना भी गुनाह था। मैं जिस गांव से हूं, वहां के लोगों की सोच बहुत दकियानूसी होती थी। हालांकि अब तो पहले से सुधार आ गया है, लेकिन अभी भी हालात उतने अच्छे नहीं हैं। मैं किसी तरह वहां से दिल्ली पहुंची। दिल्ली के जिस कॉल सेंटर में काम करती थी, वहां पर एक दोस्त थी, जिसने मुझे मॉडलिंग करने के लिए कहा। उसने कहा था- तुम्हारा फेस बहुत अच्छा है, तुम मॉडलिंग में क्यों नहीं ट्राइ करती। वैसे भी इस नौकरी में ज्यादा पैसा नहीं है। उस दोस्त ने आगे कहा- मैं खुद भी मॉडलिंग करती हूं। रात में यहां नौकरी करती हूं, फिर सुबह 4-5 घंटे सोने के बाद मॉडलिंग वाले असाइनमेंट खत्म कर देती हूं। दोस्त की सारी बातें सुन मैं भी एक्साइडेट हो गई। मैंने उससे पूछा कि इसकी शुरुआत कैसे कर सकती हूं। उसने बताया कि सभी न्यू कमर्स एक एजेंसी से अपनी मॉडलिंग करियर की शुरुआत करते हैं। दोस्त की सलाह पर मैंने भी उसी एजेंसी से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और इसमें आगे बढ़ती गई।’ मुंबई शिफ्ट होने के लिए पैसे नहीं थे, पहली फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती मिली सभी स्ट्रगलर्स का एक्टर बनने का ख्वाब मुंबई जाकर ही पूरा होता है। इसी सपने को पूरा करने के लिए कंगना ने भी मायानगरी मुंबई की तरफ रुख किया था। इस बारे में उन्होंने बताया, ‘मुंबई के बारे में मैंने अलग-अलग तरह की बातें सुनी थीं। इस वजह से मैं और मेरी एक दोस्त ने फैसला किया कि पहले हम कुछ दिन मुंबई में रहेंगे, वहां का रहन-सहन देखेंगे, इसके बाद ही फैसला करेंगे कि वहां शिफ्ट होना है या नहीं। उसी दोस्त के साथ मैं 2014 में पहली बार मुंबई आई। उस वक्त हम दोनों के पास इतने पैसे नहीं थे कि होटल में रह सकें। ऐसे में हम एक दोस्त के घर रहने चले गए। वहां पर रहते हुए कुछ ही दिन बीते थे कि दोस्त और उसके पति में लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए। ये देख हमें भी खराब लगने लगा और दोस्त ने भी वहां से हमें चले जाने के लिए कह दिया। आखिरकार फिर मैं और मेरी दोस्त वापस दिल्ली लौट आए। इस बात को कुछ ही दिन बीते थे कि मुझे Miss Maxim Contest 2014 कॉन्टेस्ट के लिए कॉल आया। मैं इसके लिए एक बार फिर से मुंबई गई। इस कॉन्टेस्ट में सेकेंड रनरअप रही और वापस दिल्ली आ गई। इस जीत के कुछ दिन बाद मुझे फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती का ऑफर आया और फिर से एक बार मुंबई जाना हुआ। वहां फिल्म डायरेक्टर इंद्र कुमार जी से मेरी मुलाकात हुई। मेरी बातचीत से वे बहुत इम्प्रेस हुए और उन्होंने बिना ऑडिशन के ही मुझे इस फिल्म में सिलेक्ट कर लिया। इस फिल्म में सिलेक्ट होने जाने के बाद मैं मुंबई में शिफ्ट हो गई। वहीं, इस फिल्म के बाद मैंने हार्डी संधू के गाने यार ना मिलिया में काम किया। फिर कुछ समय बाद टीवी शो तू सूरज मैं सांझ पिया जी में भी काम मिला। कई बार इंडस्ट्री के लोगों ने की गलत डिमांड कंगना ने बताया कि कई बार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने गलत डिमांड की है। उन्होंने कहा, ‘इस इंडस्ट्री में कुछ अच्छे लोगों से सामना हुआ है और कुछ बुरे लोगों से भी। कुछ लोग तो ऐसे रहे कि कॉल करते ही सीधे कहते थे कि एक फिल्म का ऑफर जिसमें आपके कुछ बोल्ड सीन्स होंगे। इसके बाद तो उनकी डिमांड और निचले लेवल पर गिर जाती थी। कई बार तो वो लोग सीधे कॉम्प्रोमाइज करने वाली बात पर पहुंच जाते थे। बॉलीवुड से ज्यादा तो ये चीजें मैंने साउथ सिनेमा में फेस की हैं। वहां पर जब काम के सिलसिले सारी बातें फाइनल हो जाती थीं तब कहा जाता है कि आपको डायरेक्टर को खुश करना होगा। इस कारण ना जाने कितने ऑफर मैंने ठुकरा दिए।’ कंगना ने बातचीत के अंत में अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मेरे पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है। अभी तो मैं फिर से अपनी पहचान बनाने में लगी हूं। आशा करती हूं कि जल्द ही कोई बेहतर काम मिल जाए।’

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर