भूलकर भी दलालों से न बनवाएं पासपोर्ट, पासपोर्ट ऑफिस से आया अलर्ट

यूटिलिटी डेस्क। यदि आप दलाल के जरिए पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो जरा रुक जाइए। क्योंकि दलालों के चक्कर में न आप सिर्फ ज्यादा पैसे बर्बाद करते हैं, बल्कि अपने डॉक्युमेंट को भी खतरे में डालते हैं। इसलिए भूलकर भी पासपोर्ट दलाल के जरिए नहीं बनवाना चाहिए।   याद रखिए कि पासपोर्ट के लिए अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही मिलेता है। यदि कोई दलाल कहता कि वह जल्द अप्वाइंटमेंट दिला देगा तो वह झांसा दे रहा है। उसके झांसे में न आए। यह अलर्ट पासपोर्ट ऑफिस ने जारी किए हैं।    भोपाल के पासपोर्ट अधिकारी मनोज कुमार राय ने बताया कि उन्हें शिकायतें मिल रही हैं कि पासपोर्ट जल्दी बनाकर देने और अप्वाइंटमेंट जल्दी दिलाने के नाम पर आवेदकों की साथ ठगी की जा रही है। राय का कहना है कि पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया पारदर्शी है।   आगे की स्लाइड में जानें, पासपोर्ट से जुड़ी कुछ नई बातें…

bhaskar