Supreme Court: वोट से VVPAT के 100 फीसद मिलान मामले में शुक्रवार को आएगा सुप्रीम फैसला

सुप्रीम कोर्ट इलेक्ट्रॉनिंग वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए डाले गए सभी वोट का वोटर वेरिफियेबिल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) के साथ 100 फीसद सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर 26 अप्रैल को फैसला सुनाएगा। बुधवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। अब खबर सामने आई है कि शीर्ष अदालत शुक्रवार को अपना आदेश पारित करेगा।

Jagran Hindi News – news:national