कोहली ICC क्रिकेटर ऑफ द डेकेड बने, धोनी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को क्रिकेट अवॉर्ड्स के विजेताओं के नामों का ऐलान किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली को 'सर गारफील्ड सोबर्स मेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड' (2011-2020) और 'वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड' अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड के लिए चुने गए।

कोहली ने 2011 से 2020 तक टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मिलाकर 20,396 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 66 शतक और 94 फिफ्टी लगाईं। कोहली ने इस दौरान 70 इनिंग्स में 56.97 की औसत से रन बनाए। वे 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में भी शामिल थे। वहीं, सिर्फ वनडे में कोहली ने इस दशक में 61.83 की औसत से 10 हजार से ज्यादा रन स्कोर किए। इस दौरान उन्होंने 39 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगाईं। पिछले 10 साल में वनडे में उन्होंने 112 कैच लिए।

स्मिथ इस दशक में टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ को 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द डेकेड' चुना गया। स्मिथ ने 2011 से 2020 के बीच टेस्ट क्रिकेट में 65.79 की औसत से 7040 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत टेस्ट के मौजूदा टॉप-50 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है। इस दौरान उन्होंने 26 सेंचुरी और 28 फिफ्टी लगाईं।

##

राशिद दशक के सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्लेयर
अफगानिस्तान के राशिद खान को ICC मेन्स 'टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डेकेड' अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने इस दशक में टी-20 में सबसे ज्यादा 89 विकेट लिए। इस दौरान उनका औसत 12.62 रहा। उन्होंने 3 बार मैच में चार विकेट और 2 बार पांच विकेट लिए।

##

धोनी को खेल भावना पुरस्कार
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 'ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड' से नवाजा गया। धोनी ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान इयान बेल के रन आउट होने के बावजूद उन्हें मैदान पर वापस बुलाया था। फैंस ने उन्हें इसी जैश्चर के लिए स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना।

##

ICC फीमेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड बनीं एलिस पेरी

महिलाओं में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 'रेचेल हेहो फ्लिंट फीमेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड' चुनी गईं। इसके साथ ही उन्हें 'वुमन्स वनडे प्लेयर' और 'टी-20 प्लेयर ऑफ द डेकेड भी चुना गया। एलिस ने 2011 से 2020 के बीच वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मिलाकर 4,349 रन बनाए।

##

वनडे में भी एलिस पेरी का जलवा
इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 213 विकेट लिए। वे 4 बार की टी-20 चैम्पियन और 2013 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई वुमन्स टीम का भी हिस्सा रहीं। वनडे में उन्होंने इस दशक में 68.97 की औसत से 2,621 रन बनाए। पेरी ने इस दौरान 98 विकेट भी लिए।

##

टी-20 में पेरी का बैटिंग एवरेज शानदार
इस दशक में टी-20 में पेरी ने 30.39 की औसत से 1155 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने 20.64 की औसत से 89 विकेट भी लिए। ऑस्ट्रेलियाई वुमन्स टीम ने 2012, 2014, 2018 और 2020 में वुमन्स वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

##

ICC क्रिकेट अवॉर्ड्स ऑफ द डेकेड (2011-2020):

अवॉर्ड प्लेयर देश
ICC मेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड विराट कोहली भारत
ICC मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द डेकेड विराट कोहली भारत
ICC मेन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डेकेड राशिद खान अफगानिस्तान
ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द डेकेड स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया
ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड महेंद्र सिंह धोनी भारत
ICC फीमेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया
ICC वुमन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द डेकेड एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया
ICC वुमन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डेकेड एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Virat Kohli MS Dhoni | ICC Awards Of The Decade Winner Announcement List Update; Virat Kohli MS Dhoni

Dainik Bhaskar