अमेरिका की आधी युवा आबादी डायबीटिज की जद में

वॉशिंगटन। नए स्टडी से पता चला है कि अमेरिका की करीब आधी युवा आबादी डायबिटीज की जद में है। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन की मैगजीन में पब्लिश्ड इस स्टडी के मुताबिक, 2012 में अमेरिका के 12 से 14 फीसदी युवा डायबिटीज का शिकार थे, जबकि 37 से 38 फीसदी युवाओं में डायबिटीज होने का खतरा था। 1988 से 2012 के बीच डायबिटीज के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, 2007 से 2012 के बीच इसमें कमी देखी गई।    स्टडी के अनुसार, सभी उम्र, लिंग, शैक्षिक, आय और जातीय समूह में डायबिटीज के मामले बढ़े। स्टडी में कहा गया कि अमेरिका में लोगों में मोटापा बढ़ने के साथ ही डायबिटीज बढ़ा। यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन हेल्थ सिस्टम के विलियम हर्मन और एमी रॉथबर्ग ने एक एडिटोरियल में कहा कि मोटापा और टाइप टू डायबिटीज अमेरिका की मुख्य स्वास्थ्य समस्या है।   बहुआयामी तरीके अपनाने से मोटापा और मधुमेह के मामलों में कमी देखी गई, लेकिन इसके लिए लगातार प्रयास किए जाने की जरूरत है।

bhaskar