नीरव मोदी की 171 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरबों रुपये के पंजाब नैशनल बैंक (PNB) घोटाले की जारी जांच के दौरान सोमवार को भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 171 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘जांच के दौरान नीरव मोदी की और संपत्तियों और बैंक खातों का पता चला है।’ उन्होंने कहा, ‘धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) की धाराओं के तहत यह कार्रवाई की गई है और चल-अचल संपत्ति के रूप में 171.26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।’

अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई और सूरत में चार वाणिज्यिक परिसर (जिनका वर्तमान बाजार मूल्य 72.87 करोड़ रुपये है), 106 बैंक खाते (जिनमें कुल 55.12 करोड़ रुपये बैलेंस है), 15 डीमैट खाते (35.86 करोड़ रुपये बैलेंस) और 11 कारें हैं, जिनकी कीमत 4.01 करोड़ रुपये है।

अभी तक ईडी ने इस मामले में देश भर में 251 संपत्तियों पर छापे मारे हैं और हीरा, सोना, कीमती धातुएं और मोती जब्त किए हैं। ईडी ने अब तक नीरव मोदी समूह और मेहुल चोकसी समूह की 7,638 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times