US में मोदी: टॉप CEO बोले- मोदी ने सुधार किए पर हमें और सुविधाएं चाहिए

न्यूयॉर्क। अमेरिका दौरे के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने Fortune 500 में शामिल 40 टॉप CEO's से मुलाकात की। CEO's के साथ हुई राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में पीएम ने भारत में इनवेस्टमेंट के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने भारत में बिजनेस करने को लेकर सभी की चिंताओं की लिस्ट भी मांगी। इस दौरान इंडस्ट्री लीडर्स का कहना था कि पीएम ने पिछले एक साल में कई सुधार किए हैं, पर हमें और सुविधाएं चाहिए। इससे पहले पीएम मोदी अमेरिका के आठ बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों के सीईओ से मिले। पीएम ने अमेरिका की दिग्गज कंपनियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार भारत में इनवेस्टमेंट की राह आसान करने की दिशा में काम कर रही है।    पीएम से मिलने वाले टॉप CEO's में भारतीय मूल के अजय बांगा भी शामिल थे। अजय मास्टर कार्ड के सीईओ हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार बनने के बाद भारत की इकनॉमिक पॉवर में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन में दुनिया की आधी आबादी रहती हैं। दोनों देशों में अपार संभावनाएं हैं। भारत को अपने यहां इनवेस्टमेंट के लिए बेहतर माहौल बनाना चाहिए। उसे चीन में हो रहे इनवेस्टमेंट से…

bhaskar