VIDEO: बच गई दो स्काईडाइवर की जान, वरना शरीर के हो जाते टुकड़े

बैंकॉक। थाईलैंड में दो स्काईडाइवरों की जान जाते-जाते बची। दरअसल, जिस प्रोपेलर प्लेन से उन्होंने छलांग लगाई थी, कुछ ही सेकंड बाद उसका पंखा इंस्ट्रक्टर फॉरेस्ट पुलमैन की पीठ के बाल बराबर जगह से होकर निकल गया। तब पुलमैन और उनकी को-डाइवर 13,000 फीट ऊंचाई पर थे। पुलमैन अपने करियर में 10,000 से भी ज्यादा स्काई डाइव लगा चुके हैं। लेकिन यह मंजर उन्हें मौत के बेहद करीब होने का अहसास करा गया। पुलमैन ने इस हैरतअंगेज घटनाक्रम का वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया है।   गौरतलब है कि जब पुलमैन मौत को करीब आता देख रहे थे, तब उनकी को-डाइवर पहली डाइव का जश्न मनाने में मशरूफ थी। वह लगातार 'ओह माय गॉड' कहती हुई चिल्लाती जा रही थी। वीडियो में पुलमैन उसे इशारा भी करते दिखते हैं, "वो हमारी तरफ आ रहा है। हां बिल्कुल हमारी ओर।" इतने में उनके पैराशूट का ऊपरी हिस्सा प्लेन के डैने से टकराता है। अब उनकी को-डाइवर को भी पता चल गया कि वो मौत से बचकर नीचे आई है।   पुलमैन बताते हैं, "हम दोनों की बॉडी प्लेन के पंखे, डैने और टेल से बाल बराबर बच कर निकल गई।" उन्होंने कहा, "जैसा कि आपने…

bhaskar