US: मिलिट्री सेंटरों पर हमला, चार नौसैनिकों की मौत

वॉशिंगटन

अमेरिका के दो मिलिट्री सेंटरों पर एक बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले में चार नौसैनिकों की मौत हो गई है। हमला अमेरिकी राज्य टेनेसी में चैनूगा शहर के दो सैन्य ठिकानों पर हुआ। अमेरिकी नेवी की जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध हमलावर भी मारा गया।

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के मुताबिक, हमलावर की पहचान 24 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ अब्दुलाजीज के तौर पर हुई है। एफबीआई के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अब तक जांचकर्ता यह पता नहीं लगा पाए हैं कि यह ‘आतंकी घटना है या एक क्रिमिनल ऐक्ट’, अधिकारी ने कहा है कि घटना की हरसंभव पहलु से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह ‘घरेलू या अंतरराष्ट्रीय आतंकी वारदात है या साधारण क्रिमिनल ऐक्ट।’

वहीं, इससे पहले यूएस अटॉर्नी जनरल बिल किलियन ने कहा है कि सरकार गोलीबारी को ‘घरेलू आतंकवाद की घटना’ के तौर पर देख रही है। जांच अधिकारी के मुताबिक, तीस मिनट के भीतर दो ठिकानों पर हमले किए गए।

एक चश्मदीद के मुताबिक, संदिग्ध बंदूकधारी ने मिलिट्री रिक्रूटमेंट सेंटर के शीशे के दरवाजे पर गोली बरसाई और इसके बाद उसने वहां से करीब सात मील दूर स्थित दूसरे सेंटर पर हमला बोला। दूसरे ठिकाने पर चार नौसैनिकों को बंदूकधारी की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं, इनमें एक पुलिस ऑफिसर और एक मिलिट्री सर्विस का मेंबर भी शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times