Sikkim Flood: सिक्किम के उत्तरी क्षेत्र में सेना ने तेज किया बचाव कार्य, फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला

Sikkim Flood Rescue सिक्किम में 4 अक्टूबर को ल्होनक झील में बादल फटने से तबाही आ गई। बादल फटने के कारण तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई। फ्लैश फ्लड के कारण चुंगथांग घाटी तबाह हो गई और चार जिलों के नदी के क्षेत्र में बाढ़ आ गई जिसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों से आए लगभग 3000 पर्यटक उत्तरी सिक्किम के शहरों में फंस गए।

Jagran Hindi News – news:national