PAK: यूनिवर्सिटी पर हमले में 21 मौतें, पूर्व मंत्री ने भारत पर लगाया साजिश का आरोप

पेशावर. पाकिस्तान के चरसद्दा की बाचा खान यूनिवर्सिटी में बुधवार सुबह तहरीक-ए-तालिबान ने हमला कर दिया। यूनिवर्सिटी में मुशायरा चल रहा था। कैम्पस में 3000 स्टूडेंट्स थे। आतंकियों ने एके-47 से फायरिंग की। 7 ब्लास्ट किए। स्टूडेंट्स के सिर में गोली मारी। इसमें 21 लोगों की जान चली गई। 50 से ज्यादा घायल हैं। 6 घंटे बाद चार हमलावर मारे गए। 13 महीने पहले इसी तालिबान ने पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला किया था।    पाकिस्तान के पूर्व होम मिनिस्टर ने कहा- तालिबान और रॉ के बीच है अडरस्टैंडिंग…   – 'डॉन' न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान रहमान मलिक ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी अटैक के पीछे भारत का हाथ है। – उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि टीटीपी और इंडियन रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) की अंडरस्टैंडिंग बहुत ज्यादा हो गई है।" – रहमान ने यह भी कहा, "पूरी दुनिया में इंडिया से लोग जा रहे हैं और रॉ से ट्रेन्ड होकर वापस आ रहे हैं। जाहिर है कि वो ट्रेन्ड होकर पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल होंगे।" (पूरा बयान सुनने के लिए क्लिक करें)   हमले के पीछे है 132 बच्चों की जान…

bhaskar