Mohammed Shami ने टीम प्रबंधन पर कसा तंज, बोले- अगर मैं रणजी खेल सकता हूं तो वनडे क्यों नहीं?
|भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए टीम प्रबंधन पर तंज कसा है। शमी को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम में नहीं चुना गया। शमी ने कहा कि वो अगर रणजी मैच के लिए फिट हैं तो वनडे क्रिकेट खेलने के बराबरी से हकदार हैं। शमी को रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में जगह मिली है।