T20: एमएस धोनी ने लगाई करियर की दूसरी फिफ्टी, मनीष पांडे ने बनाया बेस्ट स्कोर

नई दिल्ली
पूर्व कप्तान एमएस धोनी और प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे मनीष पांडे ने सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को जमकर छकाया। मनीष ने 48 गेंदों नाबाद 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनका टी-20 इंटरनैशनल में बेस्ट स्कोर है।

इससे पहले मनीष का बेस्ट स्कोर नाबाद 51 रन था, जो उन्होंने श्री लंका के खिलाफ 6 सितंबर, 2017 को कोलंबो में खेली थी। जबकि धोनी 28 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी के करियर की यह दूसरी फिफ्टी रही। सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 में मनीष पांडे और धोनी ने शुरुआत से गियर दबाए रखा।

दूसरे मैच का स्कोर जानने के लिए क्लिक करें

भारत की ओर से दूसरी बेस्ट साझेदारी
पांडे ने 33 गेंदों में करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी पूरी की, जबकि धोनी ने सिर्फ 27 गेंदें खेलकर करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई। इन दोनों के बीच सिर्फ 56 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत भारत 188 रनों तक पहुंच सका। यह 5वें विकेट के लिए भारत की ओर से दूसरी बेस्ट साझेदारी रही। इससे पहले युवराज और धोनी ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102 रनों की साझेदारी की थी।

मनीष पांडे: सेंचुरियन है लकी मैदान
सेंचुरियन का यह सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान मनीष पांडे के लिए काफी लकी है। इसी मैदान पर उन्होंने आईपीएल में सेंचुरी लगाई थी। 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नॉट आउट 114 रनों की पारी खेली थी। यह मैच 21 मई को खेला गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर