MCD उपचुनाव : 49 कैंडिडेट की जमानत जब्त

तरुण सिसोदिया

एमसीडी उपचुनाव में आधे से ज्यादा कैंडिडेट की जमानत जब्त हो गई है। इनमें आम आदमी पार्टी से अलग हुए नेताओं के संगठन स्वराज अभियान समर्थित लोक उम्मीदवार और मुस्लिम लीग का कैंडिडेट भी शामिल है।

चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, यदि किसी कैंडिडेट को उसके क्षेत्र में पड़े कुल वोट के 6 फीसदी वोट नहीं मिलते तो उसकी जमानत जब्त मानी जाती है। 15 मई को 13 सीटों पर हुए एमसीडी उपचुनाव में कुल 95 कैंडिडेट खड़े हुए थे। इनमें 50 फीसदी से ज्यादा 49 कैंडिडेट्स की जमानत जब्त हुई है। सबसे ज्यादा कमरुद्दीन नगर वॉर्ड में आठ कैंडिडेट की जमानत जब्त हुई है। यहां 36443 वोट पड़े थे, जिसमें जमानत बचाने के लिए 2186 वोट मिलने जरूरी थे। इन आठ कैंडिडेट को इससे कम वोट मिले। दूसरे नंबर पर बल्लीमारन वॉर्ड में 6 कैंडिडेट जमानत नहीं बचा पाए। यहां से मुस्लिम लीग के कैंडिडेट मोहम्मद फहीम को सिर्फ 71 वोट मिले, जबकि जमानत बचाने के लिए उन्हें 983 वोट मिलने जरूरी थे। यहां कुल 16396 वोट पड़े थे, जिसका छह फीसदी 983 होता है।

विकास नगर और झिलमिल में 5-5, शालीमार बाग, वजीरपुर, नानकपुरा, भाटी और खिचड़ीपुर में 4-4 कैंडिडेट जमानत नहीं बचा पाए। वजीरपुर से स्वराज अभियान समर्थित लोक उम्मीदवार सुजाता गुप्ता को सिर्फ 289 वोट ही मिले, जबकि जमानते बचाने के लिए 1258 वोट मिलने जरूरी थे। नवादा, मटियाला, मुनिरका में भी एक-एक कैंडिडेट की जमानत जब्त हुई है। इन सभी 49 कैंडिडेट को चुनाव आयोग में जमा की गई 5000 रुपये की सिक्युरिटी मनी नहीं मिलेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi