ISIS सहित ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर आतंकी संगठन, ऐसे करते हैं कमाई

इंटरनेशनल डेस्क. दुनिया में वैसे तो कई छोटे-बड़े टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे हैं, जो दहशत फैलाने के साथ ही कमाई के मामले में भी आगे हैं। आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) को दुनिया का सबसे अमीर आतंकी संगठन कहा जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन अपने कब्जे वाले ऑयल फील्ड्स से हर महीने 5 करोड़ USD (लगभग 316 करोड़ रु.) कमा रहा है। मतलब, हर दिन 10 करोड़ रुपए। इस मौके पर dainikbhaskar.com आपको दुनिया के 10 अमीर टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के बारे में बता रहा है। बता दें कि पिछले ही हफ्ते आईएसआईएस ने पेरिस में आतंकी हमलों को अंजाम दिया था। इसमें कम से कम 129 लोगों की मौत हुई थी।   1. टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन का नाम- आईएसआईएस एनुअल टर्नओवर- 2 अरब USD   मेन फंडिंग सोर्स > ऑयल स्मगलिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, दुकानों में लूट, एक्सटॉरशन, जबरन वसूली इसकी कमाई का मुख्य जरिया हैं। > 2014 के जून में ही इस आतंकी संगठन के पास दो अरब USD (लगभग 12,634 करोड़ रुपए) से ज्यादा की संपत्ति थी। > यह संगठन लगातार अपने संसाधन और कमाई का जरिया मजबूत कर रहा है।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, बाकी टॉप-9 अमीर आतंकी…

bhaskar