ISIS के कब्जे वाला रक्का शहर, आतंकी बताते हैं इसे अपना गढ़

  इंटरनेशनल डेस्क। आतंकी संगठन आईएसआईएस के कब्जे वाला सीरियाई शहर रक्का हर दिन खबरों में बना रहता है। 20 हजार किमी में फैला ये शहर अनाज की पैदावार के लिए मशहूर था। अब ये इस्लामिक स्टेट के आतंक का गढ़ बन चुका है।      रक्का शहर ऐसे आया ISIS के कब्जे में… – 2011 में सिविल वॉर की शुरुआत के वक्त रक्का में कुछ विरोध प्रदर्शन हुए, जो बाद में थम गए। – साल 2012 तक इस शहर में सुकून और शांति बकरार थी।  – 2013 में सीरियाई विद्रोहियों ने यहां कब्जे के लिए अभियान शुरू किया और पूरी तक से कब्जा होने का दावा किया। – शहर के बाहरी इलाके में सीरियाई सेना के हवाई हमले जारी रहे, लेकिन विद्रोहियों का घेरा तोड़ पाने में कामयाबी नहीं मिली।  – अलकायदा से जुड़े अल-नुस्रा फ्रंट ने स्पोर्ट्स सेंटर में शरिया कोर्ट तक लगा ली। – देश की असद सरकार के खिलाफ बढ़ते गुस्से के चलते अलेप्पो, होम्स, इदलिब और बाकी जगहों से लोग यहां पहुंचने लगे। – 2013 में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस पर कब्जे की शुरुआत की।  – जनवरी 2014 में आईएस आतंकियों ने रक्का पर पूरी तरह से कब्जे का एलान कर दिया। – अब इस्लामिक स्टेट इसे…

bhaskar