IPL में कोलकाता का विजयी आगाज:त्रिपाठी-मार्करम की स्लो-बैटिंग से हारा हैदराबाद; रसेल और रमन की विस्फोटक पारियां, राणा को 3 विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में विजयी आगाज किया है। टीम ने सीजन के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर 4 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो ऑलराउंडर आंद्रे रसेल रहे। उन्होंने 25 बॉल पर नाबाद 64 रन की विस्फोटक पारी खेली। दो विकेट भी चटकाए। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार 209 रन का टारगेट चेज करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन ही बना सकी। हेनरिक क्लासन ने 29 बॉल पर 8 छक्कों से लैस 63 रन की आक्रामक पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा, ओपनर अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 32-32 रनों का योगदान दिया। हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके। कोलकाता की पारी में ओपनर फिल सॉल्ट ने 54 रन बनाए। रमनदीप सिंह ने 35 और रिंकू सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। टी नटराजन ने तीन विकेट झटके। रसेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोलकाता के मैच विनर्स… हैदराबाद की हार के कारण ग्राफिक्स में पावरप्ले कॉन्टेस्ट… यहां से मैच रिपोर्ट… सॉल्ट का अर्धशतक, रमनदीप ने जड़े 4 छक्के टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने 23 रन के स्कोर पर ओपनर सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया। उसके बाद वेंकटेश अय्यर 7, कप्तान श्रेयस अय्यर 0 और नीतीश राणा 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां लग रहा था टीम 200 रन तक नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन रमनदीप सिंह ने 17 बॉल पर 4 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। बाद में रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने 33 बॉल पर 81 रन जोड़े। टी नटराजन ने तीन विकेट झटके। मयंक मारकंडे को 2 विकेट मिले। एक विकेट पैट कमिंस के हिस्से आया। शर्मा-अग्रवाल की अर्धशतकीय साझेदारी, क्लासन की फिफ्टी हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 33 बॉल पर 60 रन की साझेदारी करके रन चेज की मजबूत नींव रखी। लेकिन बीच के बल्लेबाज इसे आगे नहीं बढ़ा सके। आखिर में हेनरिक क्लासन और शहबाज अहमद की जोड़ी ने 16 बॉल में 58 रन की साझेदारी करके हैदराबाद को गेम में वापस ला दिया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, शहबाज अहमद, मार्को यानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन। कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितिश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर