IND vs SL: 03 विकेट से जीता भारत, धोनी-भुवनेश्वर बने संकटमोचक

पल्लेकल
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्री लंका की टीम को 3 विकेट से हरा दिया। भारत की गिरती पारी को एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने बखूबी संभाला है। भुवनेश्वर कुमार ने बेहद जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों पर 53 रन बनाए, वहीं भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने 68 गेंदों पर 45 रनों की सधी हुई पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने ये रन उस वक्त बनाए, जब लोग टीम इंडिया के जीतने की उम्मीद छोड़ चुके थे। दोनों खिलाड़ियों ने 8वें विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की, जो भारत के लिए रेकॉर्ड है। श्री लंका के अकीला दनंजय ने बेहद उम्दा गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 54 रन देकर जबरदस्त 6 विकेट झटके। इनमें 3 विकेट तो उन्होंने एक ही ओवर में लिए, जिसमें कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल है। भारत वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है।

स्कोरकार्ड:
भारत बनाम श्री लंका, दूसरा वनडे पल्लेकल

जबरदस्त शुरुआत, लेकिन बीच में डगमगाई टीम इंडिया
टीम की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दी। 15वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 54 रन बनाकर दनंजय की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया के विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह लगातार 6 विकेट तक चला। रोहित के बाद शिखर भी श्रीवर्दना की गेंद पर मैथ्यू को कैच दे बैठे। दनंजय का 17वां ओवर भारत के इस टूर्नमेंट का सबसे महंगा ओवर भी हो सकता है। इस ओवर में भारत के खिलाफ पहली बार गेंदबाजी कर रहे दनंजय ने एक ही ओवर में तीन धुरंधर बल्लेबाजों को बोल्ड किया। इस ओवर में केदार जाधव 1 रन बनाकर, विराट कोहली 4 रन बनाकर और केएल राहुल भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या खेलने आए, लेकिन हार्दिक जरा भी नहीं टिक सके और 0 रन पर दनंजय की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। हार्दिक को आउट हुए ज्यादा समय भी नहीं बीता था कि अक्षर पटेल भी दनंजय की गेंद पर 6 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

ढुलमुल रही श्री लंका की बल्लेबाजी

पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री लंका की टीम दूसरे वनडे में भी भारत के खिलाफ कोई खास स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 236 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह 4 विकेट चटकाकर सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए। वहीं श्रीलंका की तरफ से मिलिंदा श्रीवर्दना ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। डिकवेला (31) के आउट होने के बाद गुनातिलका (19) यजुवेंद्र चहल की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी का शिकार बने। इसके बाद कैप्टन उपुल थारंगा (9) भी हार्दिक की बॉल पर स्लिप में खड़े विराट को कैच थमा गए। वहीं एंजेलो मैथ्यूज (20) एक्सर पटेल के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कपुगेदेरा 40 रन बनाकर और अकीला दनंजय 9 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए।

धोनी नहीं तोड़ पाए संगकारा का रेकॉर्ड
धोनी वनडे क्रिकेट में 99 स्टंप लेने वाले कुमार संगाकारा के बराबर आ गए हैं। उम्मीद थी कि एमएस इस मैच में सबसे ज्यादा स्टंप लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। संगकारा के रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए धोनी को एक और मैच का इंतजार करना पड़ेगा।

श्री लंका के लिए निरोशान डिकवेला ने दनुष्का गुनातिलका के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दी थी। लेकिन इससे पहले वह भारत के लिए खतरनाक होते, बुमराह ने उन्हें अपनी सूझबूझ भरी बोलिंग के जाल में फांस लिया। लेग साइड पर खड़े शिखर धवन ने शानदार कैच पकड़कर डिकवेला (31) का खेल खत्म कर दिया। 24 बॉल में खेली 31 रन की इस पारी में डिकवेला ने 3 चौके और 2 छक्के जमाए। डिकवेला के बाद गुनातिलका से श्री लंका को उम्मीद थी, लेकिन वह चहल की गेंद पर क्रीज से बाहर निकल गए। विकेट के पीछे खड़े धोनी ने उन्हें चलता करने में देर नहीं लगाई। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने मेजबान टीम के कप्तान उपुल थारंगा को भी आउट कर दिया।

पहले मैच में भारत ने श्री लंका को 9 विकेट से हराया था। इस जीत की बदौलत भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में जहां श्री लंकाई टीम अपनी खोई लय पाना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम उसे हराकर एक बार फिर उस दबाव और बढ़ाना चाहेगी। इस मैच के लिए भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं श्री लंका की टीम ने तीन बदलाव किए हैं।

टीमें-
भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कैप्टन), लोकेश राहुल, एम. एस. धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल

श्री लंका- निरोशान डिकवेला (विकेटकीपर), दनुष्का गुनातिलका, कुसाल मेंडिस, उपुल थारंगा (कैप्टन), एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदरा, मिलिंदा श्रीवर्दना, अकीला दनंजय, लासिथ मलिंगा, विश्वा फर्नान्डो, दुष्मंथा चमीरा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, Latest Cricket News – Navbharat Times