Harini Amarasuriya: दिल्ली में हुई पढ़ाई, एडनबर्ग से किया PhD; पढ़ें कौन हैं श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री हरिनी
|Sri Lanka PM Harini Amarasuriya Biography श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का भारत से विशेष संबंध है। उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की थी। अमरसूर्या ने 1991 से 1994 तक दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की। 54 वर्षीय शिक्षाविद से राजनीतिज्ञ बनीं हरिनी ने मंगलवार को श्रीलंका के 16वें प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला।