कांग्रेस की वापसी से माकन के सिर पर सेहरा

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली एमसीडी उपचुनावों में कांग्रेस की मजबूत वापसी के लिए जीत का सेहरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के सिर पर बांधा जा रहा है। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीरो पर पहुंच गई थी वहीं करीब दो साल के अंदर हुए एमसीडी उपचुनावों ने कांग्रेस को नया जीवन दिया है। हालांकि अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संघर्ष के कारण एमसीडी में जीत हुई है। उनका कहना है कि चाहे सफाई कर्मचारियों की सैलरी का मामला हो या फिर शकूर बस्ती में उजाड़ी गई झुग्गियों का मामला हो, राहुल गांधी ने उनके लिए लड़ाई लड़ी। यही कारण है कि इस चुनाव में कांग्रेस के वोटों में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। माकन ने कहा कि इस चुनावों ने साफ कर दिया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार और दिल्ली की आप सरकार के बीच हर दिन होने वाली लड़ाई से लोग तंग आ चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया इस लड़ाई के कारण दिल्ली का विकास ठप हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है कि इन 13 वॉर्डों में कांग्रेस 2007 से नहीं थी और अब कांग्रेस को 5 सीट मिल गई हैं। माकन ने यह भी घोषणा की कि आने वाले 6 महीनों के अंदर कांग्रेस एमसीडी के लिए एक रोडमैप तैयार करेगी। इस रोड मैप को जनता के सामने लाया जाएगा, जिसमें यह प्लान होगा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और सफाई की स्थिति को कैसे सुधारा जाए। एमसीडी की आर्थिक हालत कैसे मजबूत हो और एमसीडी में चल रहे पार्किंग व होर्डिंग माफिया से कैसे निबटा जाए? माकन ने आरोप लगाया कि आप और बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन दोनों ही पार्टियों की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल से सवाल भी किए हैं कि क्या वह अपने 21 विधायकों को इस्तीफा दिलाकर दोबारा चुनाव कराएंगे। क्योंकि उनके विधायकों के लाभ के पद को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। माकन ने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर लाभ के पद को लेकर विपक्षी दलों ने उंगली उठाई तो सोनिया गांधी ने सांसद के पद से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi